राधे कृष्णा (RK) !
दोस्त में भी आप लोगों की तरह ही एक सामन्य कंप्यूटर यूजर हूँ परन्तु आपमें में मेरे में एक अंतर हो सकता हैं मैंने कंप्यूटर (लेपटोप) को जानने की लालसा से जाना हैं |
मैं बचपन से कंप्यूटर (लेपटोप) का यूज़ कर रहा हु पहले सर्च किया करता था की कंप्यूटर (लेपटोप) कैसे क्यों क्या बहुत कुछ और आज आप सब लोगों के कैसे क्यों और क्या है जवाब देने आया हूँ |
वैसे मैं कुछ ज्यादा नही जानता हा इतना जरुर कहुगा आपका काम जरुर आसन कर देगा |
जैसे कंप्यूटर की सामान्य प्रोब्लम को कैसे दूर किया जाता हैं जैसे की विंडोज ख़राब ओ जाये या फिर फॉर्मेट करना हो तो आपको आपके कंप्यूटर (लेपटोप) को किसी शॉप परले कर जाने की जरूरत नही हैं बस कुछ आसन सा काम करना हैं और आपका कंप्यूटर (लेपटोप) टिक हो जायेगा |
इसी तरह कीअनेको प्रोब्लम होती हैं और हम हाथ पर हाथ रख कर बैठ जाते हैं कहते हैं अब तो कोई कंप्यूटर (लेपटोप) इंजिनियरिंग आएगा और टिक करके जायेगा |
वैसे दोस्तों में एक बड़ी कंपनी के लिए काम करता हूँ वहां पर बहुत से लोग हैं जो कम्पुटर (लेपटोप) में आई कोई भी प्रोबम के लिए हाथ पर हाथ रख कर बैठ जाते हैं पर हाँ अब सब टिक होने लगा हैं तो मैंने सोचा क्यों ना मैं ये सब और सब लोगों को भी सिखाऊ |
तो दोस्तों मैं आप लोगों से कहुगा की आप मुझे अपनी प्रोब्लम बताये की आपको क्या प्रोब आ रही हैं जैसे ऑफिस में या फिर घर के कंप्यूटर (लेपटोप) में आपको जो भी प्रोबम आ रही हो उसे यहाँ कमेंट या भी मेसेज बॉक्स में लिखे
धन्यवाद !
0 comments: